Sunday, November 2, 2008

अपने ही घर में आए है हम मेहमान की तरह.....

अपने ही घर में आए हैं हम मेहमान की तरह ।
हमसे भी पूछा हाल-ऐ-दिल अंजान की तरह ॥

सबको लगाया उसने गले जी बड़े तपाक से ,
हमसे मिलाया हाथ भी तो मेहरबान की तरह ॥

ऐसी बेकली तो कभी जिन्दां में भी ना हो ,
जिन्दां में हूँ जिन्दा तो बस अह्जान की तरह ॥

चिलमन के उस तरफ़ से जो देखा था एकबार ,
शायद दिखा रहे थे हम भी नादान की तरह ॥

हमको निकाल देते "अर्श" गर बे-तमीज थे ,
हमको बुलाया है तो मिलो इंसान की तरह॥


प्रकाश "अर्श'
२/११/२००८

जिन्दां= कारागार ,बंदीगृह ॥ अह्जान = दुःख से ॥

13 comments:

  1. very good,
    "bulaya hai to milo insaan ki tarah....."
    atyan sundar. urdu par kafi achchi pakad hai aapki.
    isi prakar roz kam se kam ek ghazal post karen.
    shubh kamnaaen.
    sanjeev mishra
    www.trashna.blogspot.com

    ReplyDelete
  2. बहुत उम्दा.

    तरहा=तरह...ऐसा कर लें. तरहा कोई शब्द नहीं.

    बधाई और शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  3. सबको लगाया उसने गले जी बड़े तपाक से ,
    हमसे मिलाया हाथ भी तो मेहरबान की तरहा ॥

    बहुत सुंदर, अर्श जी.

    ReplyDelete
  4. समीर जी मैंने तरह को तरहा इसलिए लिखा था ताकि लोग इसके रदीफ़ को उसी तरह जुबान पे ले..आपका मेरे ब्लॉग पे आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है ..
    साथ में संजीव जी ,और अनुराग जी आपका भी स्वागत है मेरे ब्लॉग पे ..
    बहोत बहोत आभार ..

    अर्श

    ReplyDelete
  5. सबको लगाया उसने गले जी बड़े तपाक से ,
    हमसे मिलाया हाथ भी तो मेहरबान की तरह ॥

    "so wonderful expression, liked these lines too much particularly..good composition"

    Regards

    ReplyDelete
  6. अरे मिया आपने तो हमें गले मिलाना, हाथ मिलाना तो दूर
    फर्श पे ला पटका है....सलाम आपको ऐसे बहेतरीन रचना के लिए

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छे अर्श जी...लिखते रहें क्यूँ की जितना लिखेंगे उतना ही लेखन में सुधार आएगा...समीर जी बात सही थी
    नीरज

    ReplyDelete
  8. बहुत अच्छा है .... बधाई !

    ReplyDelete
  9. लिल्लाह, बहुत ख़ूबसूरत अंदाज़, वाह, बहुत ख़ूब!

    ReplyDelete
  10. आप सभी पाठकों का एक बारगी फ़िर से दिल से धन्यवाद करना चाहूँगा ...

    आभार
    अर्श

    ReplyDelete
  11. Bahut achchi abhivyakti.

    guptasandhya.blogspot.com

    ReplyDelete
  12. आपकी गज़ल भी किसी से कम तो नहीं।
    बहुत भाई मेरे मन को

    ReplyDelete

आपका प्रोत्साहन प्रेरणास्त्रोत की तरह है,और ये रचना पसंद आई तो खूब बिलेलान होकर दाद दें...... धन्यवाद ...