Monday, June 30, 2008

मेरी मोहब्बत की वफ़ा......

मेरी मोहब्बत की वफ़ा दे मुझको ,

मैं कातिल हूँ तो सजा दे मुझको॥

मैं मर भी जाता मगर बदगुमान हूँ ,
क्या पता है मजार का बता दे मुझको

मैं वही, मेरी जुस्तजू ,मेरा जूनून भी वही,
तू भी है वही ,तो वही राबता दे मुझको

रंज से और भी नजदीकियां बढ़ने लगी है,
तू मेरी है,ये कहने का हौसला दे मुझको

मैं शायर हूँ मगर ये समझ सका,तुमने
सबकुछ तो दीया है और क्या दे मुझको



प्रकाश "अर्श"

१८/०१/2008

Saturday, June 28, 2008

मेरे मोहब्बत का नतीजा.....

मेरे मोहब्बत का नतीजा इसकदर निकला,
मैं करम करता रहा वो सितमगर निकला॥

दिल में बसाया था जिसको धड़कन की तरह,
मेरी मौत का वजह उसी का खंज़र निकला॥

मैं भी अजीब शक्श हूँ और इतना अजीब हूँ,
ख़ुद को तबाह करके भी उनसे बेहतर निकला॥

सोंचा था एक दिन उनको भी तरस आएगी मगर,
वही सहर,वही सफर,वही हमसफ़र निकला॥

मौत भी आएगी एक दिन इसी इंतजार में,
उम्र से लंबा मेरा वो रहगुज़र निकला॥


प्रकाश "अर्श"
१२/०२/2008

जिंदा हूँ मगर इक कश -मकश.....

जिंदा हूँ मगर इक कशमकश मैं हूँ,
खान--दिल में था कभी अब कफस में हूँ॥

मैं तो मर मिटा था अहले-वफ़ा जानकर,
उसने जब कहा था मैं हम-नफस में हूँ॥

मैं शाखे-ज़र्द हो रहा वो बागबान फ़िर भी,
उनकी दिल्लगी है मैं आरामकास में हूँ॥

प्रकाश "अर्श"
२१/०२/2008

उनकी आंखों की रजा..

उनकी आंखों की रजा देखि है,
फ़िर ज़माने की सज़ा देखि है॥

चल छुपा लूँ तुजे ऐ आबरू मेरी ,
मैंने एक ऐसी जगह देखीं है॥

हम तो जिंदा है अबतलक वरना,
मैंने मोहब्बत में फना देखि है॥

तुझसे मिलने की खलिश सिने में ,
मैंने दफ़न करके मज़ा देखि है॥

प्रकाश "अर्श"
१४/०१/2008

Wednesday, June 25, 2008

हमसे मिलने का ....

हमसे मिलने का यूँ सिलसिला रखना,
हमारे बाद हमारे कब्र का पता रखना॥

हमारे दीवानगी के चर्चे तो बहोत है,
तुम अपनी मोहब्बत का हौसला रखना॥


हर कोई आएगा पूछेगा तेरे दिल का मिजाज़,
दायरे इश्क में कदम अहिस्ता-अहिस्ता रखना॥

तू शबाब है नसीहतें फरेब होंगी,
जो फकत मेइल है उससे फासला रखना॥
प्रकाश "अर्श"
२२/०२/2008

Tuesday, June 24, 2008

ये कौन आया है...

ये कौन आया है शोख आदावों में,
खुश्बू चारशु है आज हवावों में॥

वो पास बैठा है ,अल्लाह तेरा करम है,
मैंने माँगा था जिसको दुआवों में॥

मैं जिन्दा रहा बे-चिराग अब तलक,
रोशन है अब जहाँ उनकी निगाहों में॥

में नाजुक मिजाज़ ,हैरत फरोश हूँ के,
कितनी मोहब्बत है उनकी गिलावों में॥

ता-उम्र भटकता रहा मगर अब तस्कीं है,
बस मुझे जिंदगी मिली है उनकी पनाहो में॥

प्रकाश "अर्श"
१५/०२/२००८..

Monday, June 16, 2008

मैं उदास रात की...

मैं उदास रात की सदा सही,वो हसीं रात की महफ़िल है,
ये हकीकत और बयां ना हो ,मैं मुसाफिर हूँ वो मंजिल है॥

वो नज़र इस तरह मिला गया,मैं वहीँ का वहीँ ठहर गया,
ना ही चल सका ना तलब हुई,मैं डूबता रहा के वो साहिल है॥

मैं खाक हूँ जो बिखर गया, वो शबनम की तरह रोशन है,
मैं उसका मिजाज़ ना समझ सका,के मैं गैर हूँ वो गाफिल है॥
प्रकाश "अर्श"
१२/०४/२००८।